Tuesday, 14 October 2014

Jitenga Uchana To Jitenga Haryana.....

 इनेलो प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने उचाना हलके के कई गांवों में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया... उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से उचाना हलके के लोग विकास और रोजगार के मामले में भेदभाव का शिकार रहे हैं। जिले में कई बड़े कांग्रेस नेता होते हुए भी आप लोगों को बिजली-पानी, शिक्षा, चिकित्सा और व्यापार के मामले में अनदेखा किया गया.. चुनावों में जींद जिले की जनता ने इनेलो को भरपूर समर्थन देते हुए पांचों सीटों पर जीत दिलाने का काम किया था।दुष्यंत ने कहा कि उचाना हलके की सरकार बनने के चलते विकास, रोजगार, व्यापार हर मामले में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी और यह हलका पांच सालों में पूरे देश में रोल मॉडल बनाकर दिखाएंगे...चौटाला जी ने कहा की इस बार इनेलो की सरकार बनना तय है...जय हिन्द....

Monday, 13 October 2014

Inelo Ke Lie Uchana Me Umda Jn Selab.....


आज उचाना में दिखा जनसेलाब..#इनेलो के वरिष्ठ नेता #अभय सिंह चौटाला ने उचाना में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा की हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है..उन्होंने कहा कि #ओमप्रकाश चौटाला को जनता से मिल रहे भारी समर्थन से कांग्रेस व भाजपा दोनों ही घबरा गये है... इसलिए मोदी ने कांग्रेस की तरह सीबीआई का दुरूपयोग करते हुए #ओमप्रकाश चौटाला को जमानत रद्द करवाकर जेेल में भिजवा दिया... #इनेलो नेता ने कहा कि #ओमप्रकाश चौटाला ने जनता के नाम यही संदेश दिया है कि हरियाणा के हर नागरिक को भाजपा और कांग्रेस के चंगुल से मुक्त होने के लिए #इनेलो की सरकार बनानी जरूरी है..#इनेलो का हर कार्यकर्ता खुद को #ओमप्रकाश चौटाला समझते हुए अगले 48 घंटे दिन-रात मेहनत करके सरकार बनाने का काम कर दिखाए...आज की रैली में #दुष्यंत जी ने कहा की इस बार #इनेलो की सरकार बनना तय है...उनकी इन बातो को सुनकर लोगो में भी जोश आ गया...और वो जोर जोर से कहने लगे..#इनेलो जिंदाबाद..#दुष्यंत चौटाला जिंदाबाद...और लोगो ने #चौटाला जी को विश्वास दिलाया की इस बार जीत #इनेलो की ही होगी...जय हिन्द....

Sunday, 12 October 2014

Feku MODI ji ek Baar phir fek fek kar vidhansabha chunav jeetne ki tayari me



हमारे #ओम प्रकाश चौटाला जी की लहर देखकर देश के प्रधानमंत्री मोदी डर गये है...इसलिए उन्होंने सीबीआई का गलत प्रयोग किया...मोदी जी जहा भी जाते है वहा कहते है मुझे आपका क़र्ज़ चुकाना है...पता नही क्यों कहते है....जब से अमेरिका से आये है अंठ शंट बोल रहे है..मोदी जी विकास की बात करते है पर वो लागू सिर्फ गुजरात में करते है..पूरी दुनिया को पता है मोदी जी सिर्फ झुट्ठी घोषणा करते है..मोदी ने सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाया है...हरियाणा में बीजेपी का कोई वजूद नही है.इस इलेक्शन में बीजेपी का सुपड़ा साफ होना तय है...मोदी जी जहा भी रैली करेंगे वहा वहा बीजेपी की हार तय है...इस इलेक्शन में #इनेलो पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी...जय हिन्द,....

Saturday, 11 October 2014

Babbar Sher Ki Speech....

आज 20 महीने के बाद #ओम प्रकाश चौटाला जी की प्रेस कांफ्रेंस हुई...इस कांफ्रेंस को सुनकर मजा आ गया...#ओम प्रकाश चौटाला जी ने कहा की मुझ पर कोई पब्लिक मीटिंग का पाबंद नही था..उन्होंने मीडिया से कहा की जो कांग्रेस पहले अपनी पॉवर का गलत प्रयोग करते थे ...आज वही बीजेपी वाले कर रहे है...सेंटर में बीजेपी की सरकार है..और बीजेपी के दबाव के कारण ही सीबीआई ने कोट में याचिका दायर की..#चौटाला जी ने कहा की म अदालत का सम्मान करता हूँ...और शाम को सरेंडर कर दूंगा...#चौटाला जी ने कहा की मुझे किसी की फोटो दिखाने का शोक नही है...हमारे पास हमारे सर्वोपरी #ताऊ जी है...उन्होंने ये भी कहा की मोदी जहा जहां प्रचार करेंगा वहा बीजेपी की हार तय है...#चौटाला जी ने कहा की सरकार तिहाड़ से नही गाँव से ही चलेंगी..उन्होंने ये भी कहा की मोदी जी बता नही सकते की उनकी कोन सी सीट पक्की है..पर म बता सकता हूँ..की #इनेलो इस इलेक्शन में बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी...#चौटाला जी ने कहा की 15 तारीख को हर एक हरियाणावासी शांति से अपना वोट #इनेलो को दे....जय हिन्द...

Friday, 10 October 2014

Babbar Sher Ki Takat......

आज लोगो के सामने आया बीजेपी वालो का घिनोना काम....#ओम प्रकाश चौटाला जी की ताकत को देखकर डर गये थे बीजेपी और कांग्रेस वाले...आज ये साबित हो गया की सेन्टर में जिसकी सरकार होती है राज उसी का चलता है...पहले कांग्रेस की सरकार थी तब भी कांग्रेस ने गलत फायदा उठाया था अपनी पॉवर का....और #चौटाला जी के खिलाफ सीबीआई को अपनी कठपुतली बनाया था...और आज वही काम बीजेपी वालो ने किया है...बीजेपी ने सीबीआई को कठपुतली बना कर उनका गलत प्रयोग किया है...क्योकि #चौटाला जी की रैली को देखकर डर गये थे मोदी जी....मोदी जी हार मानना सिखो ना की अपनी पॉवर का गलत प्रयोग करे....मोदी जी आप क्या समझते हो आपके इस गंदे काम से #इनेलो टूट जाएँगी...पर आप ने तो एक चिंगारी को आग ही दे दी....अब ये आग आपको और कांग्रेस वालो को इलेक्शन में दिखाई देंगी...इस आग के कारण बीजेपी और कांग्रेस दोनों का सूपड़ा  साफ हो जायेंगा.....shame on u modi ji.......

Thursday, 9 October 2014

Hooda Ka Kala Sach....

आज लोगो के सामने आया हूडा की सच्चाई....5 साल पहले 2009 विधानसभा चुनाव के बाद जब कांग्रेस के पास 40 सीट थी... तब हूडा ने 5 उम्मीदवार  vinod bhyana,jile ram sharma,dharmvir ehhawkar,rao narendra,satpal sangvan को पैसे देकर खरीद लिया...ये बात आज साबित भी हो गयी...इससे ये साबित हो गया की हूडा ने सरकार ही खरीद फरोख्त कर के पैसे के दम पर बनाई और वो आज कोर्ट में साबित भी हो गई...  https://www.youtube.com/watch?v=t4br0LfSWKo   Ihttps://www.youtube.com/watch?v=tQTYBq9a43I  इन दो लिंक में आप को दिखाई देंगा ....कैसे vinod bhayana,rao narender का सच सामने आया...इससे ये साबित होता है की कैसे ये हूडा लोगो को खरीद लेता है..हूडा ने इनको खरीदा ओरिन लोगो ने अपने पद का गलत फायदा उठाकर सभी लोगो को लूटा....और 5 साल हूडा ने गलत ढंग से सरकार चलाई तो कैसे हूडा तीसरी बार की सरकार बनने का दावा कर रहा है जब दूसरी बार ही सरकार गलत थी....अब आप लोगो को ही तय करना है कि ये हूडा चुनाव में वोट लेने का हक़दार है या नही आगर दोबारा इसकी सरकार बन गयी तो फिर ये दोबारा हरियाणा को लूटेगा...जय हिन्द....

Wednesday, 8 October 2014

CM Hooda Ka Apne Damad Ke Preti Prem.....

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने  हरियाणा को नहीं अपने दामाद को नंबर वन बनाया है...जब से कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में आयी है तभ से हूडा के दामाद की चांदी हो गयी.... हुड्डा की बेटी अंजलि और  दामाद कुनाल भादू कई प्रॉपर्टी के मालिक है...#दुष्यंत जी ने पत्रकारों से कहा की  26 मई 2008 को अंजलि भादू एवं कुनाल भादू रॉयल सिटी लैंडमार्क प्रोइवेट लिमिटेड कंपनी में निदेशक बने.. इसके बाद दोनों 1 दिसंबर 2008 को हैवलॉक डेवलेपर्स लि. में डायरेक्टर बने ... इस तरह वो कंपनियों में डायरेक्टर बनते गये.... #दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि सीएम हुड्डा के दामाद व पुत्री नवयुग एजुकेशन प्रा.लि. कंपनी में विवेक वर्मा के साथ निदेशक है....यही विवेक वर्मा भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के भाई की कंपनी इंडस एज्यु मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लि. व एक अन्य कंपनी में भी निदेेशक हैं.. इससे साफ जाहिर हो रहा है सीएम हुड्डा भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के साथ मिले हुए हैं .....अब आप सब हरियाणावासी ही तय करे की इन भ्रष्ट नेताओ का क्या करना है....जिन्होंने पूरे हरियाणा को बर्बाद कर दिया...जय हिन्द....