Monday, 13 October 2014

Inelo Ke Lie Uchana Me Umda Jn Selab.....


आज उचाना में दिखा जनसेलाब..#इनेलो के वरिष्ठ नेता #अभय सिंह चौटाला ने उचाना में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा की हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है..उन्होंने कहा कि #ओमप्रकाश चौटाला को जनता से मिल रहे भारी समर्थन से कांग्रेस व भाजपा दोनों ही घबरा गये है... इसलिए मोदी ने कांग्रेस की तरह सीबीआई का दुरूपयोग करते हुए #ओमप्रकाश चौटाला को जमानत रद्द करवाकर जेेल में भिजवा दिया... #इनेलो नेता ने कहा कि #ओमप्रकाश चौटाला ने जनता के नाम यही संदेश दिया है कि हरियाणा के हर नागरिक को भाजपा और कांग्रेस के चंगुल से मुक्त होने के लिए #इनेलो की सरकार बनानी जरूरी है..#इनेलो का हर कार्यकर्ता खुद को #ओमप्रकाश चौटाला समझते हुए अगले 48 घंटे दिन-रात मेहनत करके सरकार बनाने का काम कर दिखाए...आज की रैली में #दुष्यंत जी ने कहा की इस बार #इनेलो की सरकार बनना तय है...उनकी इन बातो को सुनकर लोगो में भी जोश आ गया...और वो जोर जोर से कहने लगे..#इनेलो जिंदाबाद..#दुष्यंत चौटाला जिंदाबाद...और लोगो ने #चौटाला जी को विश्वास दिलाया की इस बार जीत #इनेलो की ही होगी...जय हिन्द....

No comments:

Post a Comment