Wednesday, 8 October 2014

CM Hooda Ka Apne Damad Ke Preti Prem.....

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने  हरियाणा को नहीं अपने दामाद को नंबर वन बनाया है...जब से कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में आयी है तभ से हूडा के दामाद की चांदी हो गयी.... हुड्डा की बेटी अंजलि और  दामाद कुनाल भादू कई प्रॉपर्टी के मालिक है...#दुष्यंत जी ने पत्रकारों से कहा की  26 मई 2008 को अंजलि भादू एवं कुनाल भादू रॉयल सिटी लैंडमार्क प्रोइवेट लिमिटेड कंपनी में निदेशक बने.. इसके बाद दोनों 1 दिसंबर 2008 को हैवलॉक डेवलेपर्स लि. में डायरेक्टर बने ... इस तरह वो कंपनियों में डायरेक्टर बनते गये.... #दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि सीएम हुड्डा के दामाद व पुत्री नवयुग एजुकेशन प्रा.लि. कंपनी में विवेक वर्मा के साथ निदेशक है....यही विवेक वर्मा भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के भाई की कंपनी इंडस एज्यु मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लि. व एक अन्य कंपनी में भी निदेेशक हैं.. इससे साफ जाहिर हो रहा है सीएम हुड्डा भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के साथ मिले हुए हैं .....अब आप सब हरियाणावासी ही तय करे की इन भ्रष्ट नेताओ का क्या करना है....जिन्होंने पूरे हरियाणा को बर्बाद कर दिया...जय हिन्द....

No comments:

Post a Comment