Thursday, 9 October 2014

Hooda Ka Kala Sach....

आज लोगो के सामने आया हूडा की सच्चाई....5 साल पहले 2009 विधानसभा चुनाव के बाद जब कांग्रेस के पास 40 सीट थी... तब हूडा ने 5 उम्मीदवार  vinod bhyana,jile ram sharma,dharmvir ehhawkar,rao narendra,satpal sangvan को पैसे देकर खरीद लिया...ये बात आज साबित भी हो गयी...इससे ये साबित हो गया की हूडा ने सरकार ही खरीद फरोख्त कर के पैसे के दम पर बनाई और वो आज कोर्ट में साबित भी हो गई...  https://www.youtube.com/watch?v=t4br0LfSWKo   Ihttps://www.youtube.com/watch?v=tQTYBq9a43I  इन दो लिंक में आप को दिखाई देंगा ....कैसे vinod bhayana,rao narender का सच सामने आया...इससे ये साबित होता है की कैसे ये हूडा लोगो को खरीद लेता है..हूडा ने इनको खरीदा ओरिन लोगो ने अपने पद का गलत फायदा उठाकर सभी लोगो को लूटा....और 5 साल हूडा ने गलत ढंग से सरकार चलाई तो कैसे हूडा तीसरी बार की सरकार बनने का दावा कर रहा है जब दूसरी बार ही सरकार गलत थी....अब आप लोगो को ही तय करना है कि ये हूडा चुनाव में वोट लेने का हक़दार है या नही आगर दोबारा इसकी सरकार बन गयी तो फिर ये दोबारा हरियाणा को लूटेगा...जय हिन्द....

No comments:

Post a Comment