Saturday, 4 October 2014

Modi Ka Safed Jhuuth....

आज करनाल रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के सामने बड़ी सफाई से सफ़ेद झूठ बोल दिया...मोदी ने आज करनाल रैली में कहा की वो कैंसर का इलाज सस्ते में करवाएंगे ...और ये भी कहा की वो अमेरिका से समझोता करके आये है की कैंसर की दवाई सस्ती मिले ...पर मोदी जी ये भूल गये की अमेरिका से आते ही एंटी कैंसर दवाईओ  का दाम उन्होंने 14 गुना बढ़ा दिए..कैंसर ड्रग के दाम 8000 से बढ़ाकर  1.8 लाख कर दिए...इस बात से साबित होता है की मोदी जी कितने झूठे है...आप सभी लोग ही बताओ क्या इंडिया के प्रधानमंत्री को ये झूठ बोलना शोबा देता है..बन गये प्रधानमंत्री पर झूठ बोलना अभी तक नही छोड़ा .... प्रधानमंत्री जी कुछ तो शर्म करो....जय हिन्द....

No comments:

Post a Comment