Tuesday, 7 October 2014

Mhan Neta Ki Mhan Soch...


#इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री #चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया....और उन्होंने डॉक्टर की सलाह को दरकिनार करते हुए रैली में आये ...और कहा की मै हरियाणा को लुटते हुए नही देख सकता..इसलिए मै आपके बीच आया हूँ...#चौटाला जी ने कहा की हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है...पूर्व मुख्यमंत्री #ओमप्रकाश चौटाला ने प्रधानमंत्री के कल दिए गए भासन पर कहा कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह की बयानबाजी शोबा नही देती... #इनेलो नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा अदालत व कानून का पूरा सम्मान किया है और उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा....जय हिन्द....

No comments:

Post a Comment