Monday, 6 October 2014

Bjp Ke CM Pd Ke 90 Ummidvaar....



नारनोंद से #इनेलो प्रत्याशी राज सिंह के समर्थन में आये #दुष्यंत चौटाला ने नारनोंद की जनता से #इनेलो को वोट देने को कहा...और ये भी कहा की इस इलेक्शन में #इनेलो की सरकार बनना तय है..और ये भी कहा की बीजेपी के इस इलेक्शन में CM पद के 90 उम्मीदवार है...#दुष्यंत जी ने जनता से कहा की बीजेपी और कांग्रेस दोनों जनता का भला नही कर सकती..हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है...और कहा की बीजेपी वाले सिर्फ मोदी मोदी करते रहते है..पर सबको पता है हरियाणा में बीजेपी का कोई वजूद नही है..इस इलेक्शन में बीजेपी का सुपडा साफ होना तय है..जय हिन्द..

No comments:

Post a Comment