इनेलो प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने उचाना हलके के कई गांवों में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया... उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से उचाना हलके के लोग विकास और रोजगार के मामले में भेदभाव का शिकार रहे हैं। जिले में कई बड़े कांग्रेस नेता होते हुए भी आप लोगों को बिजली-पानी, शिक्षा, चिकित्सा और व्यापार के मामले में अनदेखा किया गया.. चुनावों में जींद जिले की जनता ने इनेलो को भरपूर समर्थन देते हुए पांचों सीटों पर जीत दिलाने का काम किया था।दुष्यंत ने कहा कि उचाना हलके की सरकार बनने के चलते विकास, रोजगार, व्यापार हर मामले में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी और यह हलका पांच सालों में पूरे देश में रोल मॉडल बनाकर दिखाएंगे...चौटाला जी ने कहा की इस बार इनेलो की सरकार बनना तय है...जय हिन्द....
No comments:
Post a Comment