Saturday, 11 October 2014

Babbar Sher Ki Speech....

आज 20 महीने के बाद #ओम प्रकाश चौटाला जी की प्रेस कांफ्रेंस हुई...इस कांफ्रेंस को सुनकर मजा आ गया...#ओम प्रकाश चौटाला जी ने कहा की मुझ पर कोई पब्लिक मीटिंग का पाबंद नही था..उन्होंने मीडिया से कहा की जो कांग्रेस पहले अपनी पॉवर का गलत प्रयोग करते थे ...आज वही बीजेपी वाले कर रहे है...सेंटर में बीजेपी की सरकार है..और बीजेपी के दबाव के कारण ही सीबीआई ने कोट में याचिका दायर की..#चौटाला जी ने कहा की म अदालत का सम्मान करता हूँ...और शाम को सरेंडर कर दूंगा...#चौटाला जी ने कहा की मुझे किसी की फोटो दिखाने का शोक नही है...हमारे पास हमारे सर्वोपरी #ताऊ जी है...उन्होंने ये भी कहा की मोदी जहा जहां प्रचार करेंगा वहा बीजेपी की हार तय है...#चौटाला जी ने कहा की सरकार तिहाड़ से नही गाँव से ही चलेंगी..उन्होंने ये भी कहा की मोदी जी बता नही सकते की उनकी कोन सी सीट पक्की है..पर म बता सकता हूँ..की #इनेलो इस इलेक्शन में बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी...#चौटाला जी ने कहा की 15 तारीख को हर एक हरियाणावासी शांति से अपना वोट #इनेलो को दे....जय हिन्द...

No comments:

Post a Comment