Thursday, 18 September 2014

25 sept. ko jind me mnaya jayenga sthapna smaroh.........



इनेलो पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी और आखरी लिस्ट २० को जारी की जाएँगी.. और 25 सितम्बर को जींद में चौधरी देवीलाल के जन्म दिवस पर आयोजित किए जा रहे जन्म शताब्दी सम्मान दिवस समारोह में प्रदेशभर से लाखों लोगों के अलावा देशभर के अनेक बड़े नेता भाग लेंगे और चौधरी देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। यह जानकारी देते हुए इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो की ओर से अब तक पार्टी के 73 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा चुकी है और बाकी बचे 17 उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी कर दी जाएगी। इनेलो नेता ने बताया कि जींद रैली में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के अलावा इनेलो के प्रमुख नेताओं, विधायकों व सांसदों सहित चौधरी देवीलाल के संघर्ष के साथी रहे देश के अनेक अन्य नेता व उनके लाखों अनुयायी भाग लेंगे। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जींद रैली के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और रैली के प्रति लोगों में भारी जोश और उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की जन्म शताब्दी के प्रति लोगों में जो जोश पाया जा रहा है  उन्होंने कहा कि हरियाणा के निर्माता व गरीब, कमजोर, कमेरे, किसान, मजदूर व छोटे दुकानदारों के हितों के लिए चौधरी देवीलाल ने न सिर्फ पूरा जीवन संघर्ष किया बल्कि उनमें नई राजनीतिक व सामाजिक चेतना भी पैदा की। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने ही समाज के सभी वर्गों को सत्ता में भागीदारी दिलवाई और उन्होंने आम लोगों के हितों के लिए बड़े से बड़े पद को कुर्बान करने में भी कभी देरी नहीं की। उन्होंने कहा कि सम्मान दिवस रैली के लिए जींद के सबसे बड़े मैदान को चुना गया है और रैली में इस बार  युवाओं और महिलाओं की भागीदारी भी रिकार्ड तोड़ होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रैली के लिए चौधरी देवीलाल के साथ संघर्ष करने वाले और उनकी नीतियों का अनुसरण करने वाले देशभर के अनेक प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है और राजनीतिक विचारधारा से भी ऊपर उठकर अनेक प्रमुख नेताओं व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के इस रैली में पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रैली में व्यवस्था बनाए रखने के लिए और बाहर से आने वालों के लिए कोई असुविधा न हो इस संंबंध में युवा इनेलो नेताओं व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं और सभी मुख्य मार्गों पर पार्टी के युवा कार्यकर्ता रैली प्रबंधन के लिए पूरी जी-जान से अभी से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रैली के प्रमुख मार्गों पर क्रेन के अलावा अन्य चिकित्सा इंतजाम भी किए गए हैं ताकि किसी भी आपातकालीन जरूरत के समय रैली में आने वाले लोगों को तुरंत सहायता मुहैया करवाई जा सके और इसमें हर प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे अब तक प्रदेशभर के अनेक जिलों व विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान लोगों से जो रैली को लेकर प्रतिक्रिया मिली है वह अपने आपमें अभूतपूर्व है और लोग अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए रिकार्ड तोड़ संख्या में पहुंचेंगे। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली सरकार बनेगी और इस सरकार के मुख्य सेवक चौधरी ओमप्रकाश चौटाला होंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनेलो के पक्ष में लहर चल इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता से हुड्डा सरकार व कांग्रेसियों के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों में भी भगदड़ मची हुई है और उनकी बे सिर-पैर की बयानबाजी से यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस व अन्य दलों ने चुनाव से पहले ही पूरी तरह अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रदेश की सत्ता में आने के साथ ही राज्य में रुके हुए विकास कार्यों में तेजी लाएगी और अपने चुनाव घोषणा पत्र में लोगों से किए गए सभी वायदों को पूरा करने के साथ-साथ हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार करेगी

No comments:

Post a Comment