Monday, 15 September 2014

Hoga Hooda Ka SUPDA Saf..





इनेलो प्रत्याशी विधायक कर्नल रघबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि कांग्रेस के राज में बाढड़ा हल्के में कोई विकास कार्य नहीं हुए और ना ही इस हल्के के युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, जबकि इनेलो के शासनकाल में बाढड़ा क्षेत्र में रिकार्ड विकास कार्य हुए थे। इनेलो प्रत्याशी सोमवार को जनसपर्क अभियान के दौरान रामबास, दगडौली, बेरला, जेवली व नांधा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में पहुंचने पर इनेलो विधायक का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया तथा बेरला व जेवली में कन्हैया प्रजापत बेरला, सत्यवान, सूरजभान, दिनेश, नीरज, बिजेंद्र, सुंदर, सोनू, राकेश जेवली, लीलाराम, अनिल, जगबीर, अजीत, चरणजीत, सुनील समेत अनेक ग्रामीण कांग्रेस छोड़कर इनेलो पार्टी में शामिल हुए तथा इनेलो प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजने का भरोसा दिया। इनेलो प्रत्याशी कर्नल रघबीर सिंह ने कहा कि 25 सितंबर की रैली देशभर की रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी।  उन्होंने कहा कि इनेलो ने पिछले लगभग दस वर्ष से जनता की आवाज बनकर संघर्ष किया है। इस मौके पर महेंद्र शास्त्री, डॉ.दिनेश सनवाल, कप्तान दलीप सिंह हंसावास, धर्मबीर प्रजापत, महिला हलका प्रधान शशि प्रभा नांधा, छत्र सिंह जीएम, सुखवंत ठेकदार, रविंद्र सहरावत, संदीप व जसबीर बेरला, अनिल बेरला, राजबीर व उमेद दगडौली, सत्यनारायण समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment