टोहाना से इनेलो प्रत्याशी निशान सिंह का गुप्ता कालोनी वासियों ने जोरदार स्वागत किया तथा गुप्ता कालोनी से रिकार्ड वोटो से जीताने का दावा किया। इस अवसर पर निशान सिंह ने वार्ड वासीयों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस अवसर पर वार्ड के पार्षद राजपाल सैनी ने जहां वोट की अपील की वहीं निशान सिंह को रिकार्ड मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर राधेश्याम गर्ग, हरि सिंह डांगरा, राजेंद्र बिल्ला, पार्षद राजपाल सैनी, पार्षद बलवीर शर्मा, मदन शर्मा, मनफूल जेई, वीरभान, आशु गुप्ता, मीनू अग्रवाल, मद्दी के अलावा सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे। इन्होने दिया समर्थन: सुरेंद्र सिंह शर्मा, धीरा राम जाट, रिंकू, लाला गुलशन, दीपक शर्मा, शिव कुमार, दीपक आहुजा,प्रहलाद सिंह सैनी, मोहित शर्मा, विनोद शर्मा, शमशेर शर्मा, काला जाट, इश्वर, मुकेश शर्मा, मुनीष शर्मा, कर्मवीर शर्मा, पुरूषोतम शर्मा, राम सैनी, डा. विनोद, सुरजभान जाट सभी मोजूद थे...
Wednesday, 17 September 2014
Inld Ke Badte Kadam..
टोहाना से इनेलो प्रत्याशी निशान सिंह का गुप्ता कालोनी वासियों ने जोरदार स्वागत किया तथा गुप्ता कालोनी से रिकार्ड वोटो से जीताने का दावा किया। इस अवसर पर निशान सिंह ने वार्ड वासीयों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस अवसर पर वार्ड के पार्षद राजपाल सैनी ने जहां वोट की अपील की वहीं निशान सिंह को रिकार्ड मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर राधेश्याम गर्ग, हरि सिंह डांगरा, राजेंद्र बिल्ला, पार्षद राजपाल सैनी, पार्षद बलवीर शर्मा, मदन शर्मा, मनफूल जेई, वीरभान, आशु गुप्ता, मीनू अग्रवाल, मद्दी के अलावा सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे। इन्होने दिया समर्थन: सुरेंद्र सिंह शर्मा, धीरा राम जाट, रिंकू, लाला गुलशन, दीपक शर्मा, शिव कुमार, दीपक आहुजा,प्रहलाद सिंह सैनी, मोहित शर्मा, विनोद शर्मा, शमशेर शर्मा, काला जाट, इश्वर, मुकेश शर्मा, मुनीष शर्मा, कर्मवीर शर्मा, पुरूषोतम शर्मा, राम सैनी, डा. विनोद, सुरजभान जाट सभी मोजूद थे...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment