Tau Ji Ka Uccha Kad.....
गाँव धमाना के युवाओ ने #ताऊ देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से नहला कर उन्हें श्रदांजलि दी......गाँव का एक दल हरिद्वार गये और वहा से गंगाजल लेकर आये...इस मोक़े पे पहुँचे #दिग्विजय चौटाला ने लोगो से 25 सितम्बर को जींद में आने को कहा...और लोगो से इनेलो को वोट देने को कहा..उन्होंने लोगो से कहा की इस इलेक्शन में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जायेंगा..और लोगो से कहा की #ताऊ देवी लाल जी हर वर्ग के चहेते थे...और कहा की हम सभ लोगो को मिलकर #ताऊ जी का वो जमाना वापिस लाना है..जय हिन्द...
No comments:
Post a Comment