Monday, 8 September 2014

cm hooda ka daar dekhiyea.

मुख्यमंत्री हुड्डा को अपनी हार का डर इस कदर सताने लगा है। सीएम किलोई हल्के से बाहर निकल कर कभी गोहाना बरोदा से तो कभी पानीपत से चुनाव लड़ने की बात करते हैं लेकिन वो नही जानते की इस बार विधानसभा चुनाव में वो जिस भी सीट से चुनाव लड़ेंगे इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी उन्हें हराने का काम करेंगे उक्त विचार गढ़ी सांपला किलोई हल्के से इनेलो प्रत्याशी सतीश नांदल ने आज हल्के के गांव इस्माईला में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत कहे। सतीश नांदल आज हल्के के गांव इस्माईला में चुनाव प्रचार के तहत जनसंपर्क कर रहे थे उन्होंने ग्रामीणों से इनेलो के पक्ष में वोट देने के लिए अपील की। इनेलो प्रत्याशी नांदल पिछले कई दिनों से हल्के के गांवो में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज इनेलो प्रत्याशी सतीश नांदल जब इस्माईला में पहुंचे तो ग्रामीणों ने भारी तादाद में एकत्र होकर नांदल का स्वागत किया और अपना समर्थन इनेलो प्रत्याशी को देने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए सतीश नांदल ने कहा की इनेलो पार्टी के पक्ष में बढिया माहोल बना हुआ है प्रदेश में इनेलो सुप्रीमो चौ ओमप्रकाश चौटाला जी के नाम की लहर बनी हुई है और इनेलो की आंधी के आगे सभी दल धराशायी हो जायेंगे। आज प्रदेश में हालात बेहद खराब हो चुके हैं और मात्र इनेलो पार्टी ही ऐसा विकल्प है जो बिगड़े हुए हालात पर काबू पाकर प्रदेश में सुशासन स्थापित कर सकती है।
सतीश नांदल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश में दोनों दलों का भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है और अपनी जमीन तलाशने में जुटे प्रदेश के अन्य राजनैतिक दल भी इस विधानसभा चुनाव में खत्म हो जायेंगे। प्रदेश में इस बार इनेलो पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश में एकमात्र इनेलो पार्टी ही ऐसी है जिसका समझोता प्रदेश की जनता से है और इनेलो ही प्रदेश की जनता का भला कर सकती है इनेलो कार्यकर्ताओं का जोश इस बात को और भी पु ता करता है की प्रदेश में अबकी बार चौटाला सरकार का नारा चरितार्थ होने वाला है। इनेलो सुप्रीमो चौ ओमप्रकाश चौटाला जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बन कर जनता के बीच रामराज के सपने को पूरा करेंगे। इस अवसर पर डॉ संदीप हुड्डा डॉ प्रेम हुड्डा बलवान उर्फ़ बल्लू माजरा माहलेराम इस्माईला जगदीश खत्री बलराज पहलवान वेद इस्माईला कृष्ण इस्माईला जयभगवान इस्माईलासमेत अन्य कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment