Sunday, 14 September 2014

Inelo Or Janta Ka Aapsi Mel Jol...




इनेलो के कालका से मोजूदा विधायक प्रदीप चौधरी ने गाँव गाँव में जाकर वोट मांगे..और लोगो से इनेलो को वोट देने को कहा..लोगो ने भी उनका सम्मान पगड़ी पेंन्हा क्र किया..प्रदीप जी ने लोगो से कहा की अब सरकार इनेलो की ही बनेगी..जिस जिस ने ऑफिसर ने हूडा के राज में मोज किया ह.अभ उन्हें जवाब देना ही होंगा..  प्रदीप चौधरी ने ग्रामीणों से उनकी राय लेते हुए सवाल किया कि आज प्रदेश में किस की सरकार है, कुछ जवाब मिलने पर चौधरी बोले कि आज प्रदेश में सरकार नही बल्कि अफसरशाही काबिज है,  इस अवसर पर बी.डी.सी मैंबर बलबीर, बिन्दा दोजी, संदीप, जीत राम, नरेन्द्र टाबर, निर्मल प्रजापत, राजू मौली, आशु मौली भी साथ मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment