तोशाम। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से
प्रदेश को कर्जें में डुबो दिया है। यह बात इनेलो प्रत्याशी कमला रानी ने
इन्दीवाली गांव में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। इनेलो
प्रत्याशी ने कहा कि कभी प्रतिव्यक्ति आय में अव्वल नम्बर रहने वाला
प्रदेश आज कर्जे के बोझ से दीवालिया हो गया है। भारी भरकम टैक्स लगाने के
बावजूद भी सरकार का खजाना खाली है और कई महकमों में कर्मचारियों को तनख्वाह
देने के पैसे नहीं है। सरकार अपनी सम्पतियों को बेचकर या गिरवी रखकर कर्जा
ले रही है और उनके बलबूते पर घोषणाएं करने में जुटी है। सरकार का बजट आय
से कई गुना बढक़र घाटे का हो चुका है लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी कोई परवाह
नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों मे प्रदेश में हर व्यक्ति पर कर्ज
का बोझ 90 हजार रूपये तक बढ़ गया है। आम आदमी को बिना कोई सुख-सुविधाएं
मिले यह कर्ज सरकार को टैक्स चुकाकर अदा करना पड़ेगा। इसकी वजह से आम आदमी
की कमर टूट जायेगी तथा मंहगाई और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो की
सरकार आने पर वास्तविकता पर आधारित बजट बनाया जायेगा और आम आदमी को मूलभुत
सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने लोगों से अपने लिए वोट मांगे और
दावा किया कि हलके में इस बार इनेलो का हरा झंडा नया इतिहास बनायेगा। इस
अवसर पर उनके साथ अशोक ढाणीमाहू, सीताराम सिंगला, विजय पंच, ओमी बापोड़ा,
रामकमार सिहाग, सतबीर छपौला, सलोचना पोटलिया, हरिश कुमार, ऊषारानी सिंगला,
मित्रपाल चैयरमैन, जोगेंद्र बागनवाला, राजेंद्र गांधी, जैना शर्मा, कृष्ण
सुंगरपुर, औमप्रकाश कड़वासरा, मायादेवी, बाला देवी, सुरेश बागनवाला, रमेश
खारियावास, रविंद्र पटौदी, अनूप बागनवाला, रणबीर मलिक, जयवीर शेखावत,
विक्रम शिमली, बलबीर सिंह कैरू, सुरेश हेतमपुरा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी
मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment