सफीदों। हुड्डा सरकार के खिलाफ प्रदेश की जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 25 सितम्बर को जींद में गोहाना रोड़ पर स्थित नया बाई पास पर होने वाली रैली हुड्डा सरकार के कफन में अंतिम कील साबित होगी। यह बात हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही। वे वीरवार को सफीदों हलके के दर्जन भर गांंव में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। सफीदों हलके के गांव पिल्लुखेड़ा,धड़ौली,भिडताना,लुदाना,भम्भेवा,मालसरी खेडा,गांगौली,हाडवा तथा हाट गांव में पहुचने पर युवा सांसद का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेेलो पार्टी जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है और सरकार बनने के बाद अपने घोषणा पत्र में शामिल हर वादे को निभाती आई है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनमत के समर्थन से इनेलो सरकार आने पर किसानों को उनकी फसल के उचित भाव दिलवाए जाएंगे। हर गांव व हर ढाणी तक बिजली पहुचंाई जाएगी। गांव और शहर में रहने वाले किसान,मजदूर,अनुसुचित जाति समेत सभी वर्गाे का दो लाख रूपये तक का कर्जा माफ उसी तर्ज पर किया जाएगा जैसे 1987 में जननायक चौ देवीलाल ने देश में पहली बार कि सानों का कर्ज माफ किया था। इतना ही नही इनेलो की सरकार आने पर ताऊ देवीलाल आवास योजना के तहत सभी वर्गों के गरीब लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
हलके के गांव भम्भेवा गांव में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए सांसद चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, डॉ. अजय सिंह चौटाला और शेर सिंह बड़शामी को कांग्रेस सरकार ने एक साजिश के तहत जेल पहुंचाया है। इसकी सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। सीबीआई निदेशक के घर मिली विजिटर डायरी से यह बात साफ हो गई कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने दो बार सीबीआई चीफ से मुलाकात की थी। युवा सांसद ने कहा कि अब ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है, इसलिए एकजुट होकर इनेलो के प्रत्याशी कलीराम पटवारी को भारी बहुमत से जिताएं। आपका एक-एक वोट चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तो प्रदेश का हर आदमी, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, व्यापारी हो या कर्मचारी वर्ग हर किसी के हितों को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाएंगी। जननायक चौधरी देवीलाल के 100 जन्मदिवस पर जींद में आयोजित होने वाले समारोह के लिए न्यौता देते हुए सांसद चौटाला ने कहा कि जींद पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि रही है। इसलिए सफीदों हलका वासियों की यह विशेष जिम्मेदारी बनती है कि वे इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और जननायक को नमन करते हुए उनकी नीतियों पर चलने का प्रण लें। सफीदों हलके से प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक कलीराम पटवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होंने विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में कई बार आवाज उठाई लेकिन हर बार कांग्रेसियों ने हलके की आवाज को दबा दिया। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण आपसी मतभेद भुलाकर इक्टठे होकर इनेलो के पक्ष में मतदान करें ताकि चौधरी देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला शहरी प्रधान भगवान दास,युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप गिल,पूर्व विधायक रामफल कुण्डु,जितेन्द्र रोहड,जसमेर रजाना,रणबीर भुसलाना,सत्यनारायण बुरा,सत्यनारायण कुण्डु,दयानंद कुण्डु,रमेश जामनी,दरबारा देशवाल,बलवान कुण्डु सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment