Tuesday, 16 September 2014

Inelo Ke Jit Ke Trf Badte Kadam....



कल देर शाम इनेलो को हल्के के गांव हसनगढ़ में उस वक़्त मजबूती मिली जब इनेलो प्रत्याशी सतीश नांदल के भाई प्रदीप नांदल के नेतृत्व में गांव के दर्जनों युवा साथियों ने इनेलो में अपनी आस्था जताई..इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में इनेलो प्रत्याशी सतीश नांदल के छोटे भाई प्रदीप नांदल मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स बोधित करते हुए प्रदीप नांदल ने कहा की पन्द्रह अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन जनता अपना समर्थन अपनी वोट के माध्यम से इनेलो पार्टी के प्रत्याशियों को देने का काम करेगी आज आज युवा वर्ग इतना हताश हो चूका है क्युकी ना तो उन्हें बेहतर पढाई करने के साधन मिल रहे हैं और ना ही पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं। नोकरी के नाम पर प्रदेश के युवाओं को ठगा गया है। प्रदीप नांदल ने इनेलो से जुड़ने वाले सभी नये साथियों को यह भरोसा दिलाया की इनेलो पार्टी में उन्हें पूरा मान स मान दिया जायेगा और पार्टी का प्रत्येक सदस्य उनके सुख दु:ख में बराबर के भागीदार बनेंगे। इस अवसर पर रणबीर सैनी उर्फ़ पप्पू पहलवानए बल्लू प्रधानए भल्ले रामवाल्मीकिए राज सिंह सैनीए इश्वर सैनीए नरेश पंडित फौजीए जयपाल सैनीए रोहताश सैनीए पंडित सत्ते पहलवानए कृषण सैनीए पंडित विनोदए रोहताश चीनीए सुभाष सैनीए कृषण सैनी फौजीए वीरेंदर छिल्लरए नरेंदर शर्माए विनोदए संजय पंडितए फूल कंवार सैनीए विकास कालाए रामभज पहलवान समेत कई अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे....

No comments:

Post a Comment