Saturday, 6 September 2014

inld ki sogaat (khanan kam shuru kiya jayenga)


तोशाम। खानक पहाड़ तोशाम हलके का दिल है। इसमें खनन कार्य शुरू होने से पूरे हलके में खुशहाली होती है और खनन कार्य बंद होते पूरा हलके में मातम छा जाता है। इनेलो की सरकार आते ही खानक में खनन कार्य शुरू होगा जिसकी बदौलत यहां रौनक छायेगी। यह बात इनेलो प्रत्याशी कमला रानी ने आज खानक व पिंजोखरा गांव में घर-घर वोट मांगते हुए कही। खानक में अनेक क्रेशर मालिकों व ट्रैक्टर चालकों ने उनसे खनन कार्य शुरू करवाने की अपील की जिस पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह काम उनकी प्राथमिक सूची में है और सबसे पहले इस पर अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खनन कार्य कांग्रेसी नेताओं ने जानबूझकर बंद करवाया हुआ है और पड़ौसी राज्यों से पत्थर लाकर भारी मुनाफा कमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब खानक के दिन फिरने वाले है और चुनाव परिणाम घोषित होते ही यहां के खनन क्षेत्र में दीपावली जैसा माहौल होगा। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर खनन कार्य बंद करवाने वाली कांगेे्रस का खाता बंद करने की अपील की और इनेलो को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि इनेलो की सरकार आने पर हर गांव की हर समस्या का समाधान करवायेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि तोशाम के टिब्बों में फव्वारा प्रणाली द्वारा सिंचाई व नहरों में भरपूर पानी टेल तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उनके साथ रविंद्र पटौदी, अनूप बागनवाला, सीताराम सिंगला, अशोक ढाणीमाहू, सुरेश बागनवाला, रमेश खारियावास, रणबीर मलिक, सलोचना पोटलिया, हरिश कुमार, ऊषारानी सिंगला, जोगेंद्र बागनवाला, राजेंद्र गांधी, जैना शर्मा, कृष्ण सुंगरपुर, औमप्रकाश कड़वासरा, मायादेवी, बाला देवी, जयवीर शेखावत, विक्रम शिमली, बलबीर सिंह कैरू, सुरेश हेतमपुरा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment