Tuesday, 14 October 2014

Jitenga Uchana To Jitenga Haryana.....

 इनेलो प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने उचाना हलके के कई गांवों में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया... उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से उचाना हलके के लोग विकास और रोजगार के मामले में भेदभाव का शिकार रहे हैं। जिले में कई बड़े कांग्रेस नेता होते हुए भी आप लोगों को बिजली-पानी, शिक्षा, चिकित्सा और व्यापार के मामले में अनदेखा किया गया.. चुनावों में जींद जिले की जनता ने इनेलो को भरपूर समर्थन देते हुए पांचों सीटों पर जीत दिलाने का काम किया था।दुष्यंत ने कहा कि उचाना हलके की सरकार बनने के चलते विकास, रोजगार, व्यापार हर मामले में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी और यह हलका पांच सालों में पूरे देश में रोल मॉडल बनाकर दिखाएंगे...चौटाला जी ने कहा की इस बार इनेलो की सरकार बनना तय है...जय हिन्द....

Monday, 13 October 2014

Inelo Ke Lie Uchana Me Umda Jn Selab.....


आज उचाना में दिखा जनसेलाब..#इनेलो के वरिष्ठ नेता #अभय सिंह चौटाला ने उचाना में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा की हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है..उन्होंने कहा कि #ओमप्रकाश चौटाला को जनता से मिल रहे भारी समर्थन से कांग्रेस व भाजपा दोनों ही घबरा गये है... इसलिए मोदी ने कांग्रेस की तरह सीबीआई का दुरूपयोग करते हुए #ओमप्रकाश चौटाला को जमानत रद्द करवाकर जेेल में भिजवा दिया... #इनेलो नेता ने कहा कि #ओमप्रकाश चौटाला ने जनता के नाम यही संदेश दिया है कि हरियाणा के हर नागरिक को भाजपा और कांग्रेस के चंगुल से मुक्त होने के लिए #इनेलो की सरकार बनानी जरूरी है..#इनेलो का हर कार्यकर्ता खुद को #ओमप्रकाश चौटाला समझते हुए अगले 48 घंटे दिन-रात मेहनत करके सरकार बनाने का काम कर दिखाए...आज की रैली में #दुष्यंत जी ने कहा की इस बार #इनेलो की सरकार बनना तय है...उनकी इन बातो को सुनकर लोगो में भी जोश आ गया...और वो जोर जोर से कहने लगे..#इनेलो जिंदाबाद..#दुष्यंत चौटाला जिंदाबाद...और लोगो ने #चौटाला जी को विश्वास दिलाया की इस बार जीत #इनेलो की ही होगी...जय हिन्द....

Sunday, 12 October 2014

Feku MODI ji ek Baar phir fek fek kar vidhansabha chunav jeetne ki tayari me



हमारे #ओम प्रकाश चौटाला जी की लहर देखकर देश के प्रधानमंत्री मोदी डर गये है...इसलिए उन्होंने सीबीआई का गलत प्रयोग किया...मोदी जी जहा भी जाते है वहा कहते है मुझे आपका क़र्ज़ चुकाना है...पता नही क्यों कहते है....जब से अमेरिका से आये है अंठ शंट बोल रहे है..मोदी जी विकास की बात करते है पर वो लागू सिर्फ गुजरात में करते है..पूरी दुनिया को पता है मोदी जी सिर्फ झुट्ठी घोषणा करते है..मोदी ने सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाया है...हरियाणा में बीजेपी का कोई वजूद नही है.इस इलेक्शन में बीजेपी का सुपड़ा साफ होना तय है...मोदी जी जहा भी रैली करेंगे वहा वहा बीजेपी की हार तय है...इस इलेक्शन में #इनेलो पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी...जय हिन्द,....

Saturday, 11 October 2014

Babbar Sher Ki Speech....

आज 20 महीने के बाद #ओम प्रकाश चौटाला जी की प्रेस कांफ्रेंस हुई...इस कांफ्रेंस को सुनकर मजा आ गया...#ओम प्रकाश चौटाला जी ने कहा की मुझ पर कोई पब्लिक मीटिंग का पाबंद नही था..उन्होंने मीडिया से कहा की जो कांग्रेस पहले अपनी पॉवर का गलत प्रयोग करते थे ...आज वही बीजेपी वाले कर रहे है...सेंटर में बीजेपी की सरकार है..और बीजेपी के दबाव के कारण ही सीबीआई ने कोट में याचिका दायर की..#चौटाला जी ने कहा की म अदालत का सम्मान करता हूँ...और शाम को सरेंडर कर दूंगा...#चौटाला जी ने कहा की मुझे किसी की फोटो दिखाने का शोक नही है...हमारे पास हमारे सर्वोपरी #ताऊ जी है...उन्होंने ये भी कहा की मोदी जहा जहां प्रचार करेंगा वहा बीजेपी की हार तय है...#चौटाला जी ने कहा की सरकार तिहाड़ से नही गाँव से ही चलेंगी..उन्होंने ये भी कहा की मोदी जी बता नही सकते की उनकी कोन सी सीट पक्की है..पर म बता सकता हूँ..की #इनेलो इस इलेक्शन में बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी...#चौटाला जी ने कहा की 15 तारीख को हर एक हरियाणावासी शांति से अपना वोट #इनेलो को दे....जय हिन्द...

Friday, 10 October 2014

Babbar Sher Ki Takat......

आज लोगो के सामने आया बीजेपी वालो का घिनोना काम....#ओम प्रकाश चौटाला जी की ताकत को देखकर डर गये थे बीजेपी और कांग्रेस वाले...आज ये साबित हो गया की सेन्टर में जिसकी सरकार होती है राज उसी का चलता है...पहले कांग्रेस की सरकार थी तब भी कांग्रेस ने गलत फायदा उठाया था अपनी पॉवर का....और #चौटाला जी के खिलाफ सीबीआई को अपनी कठपुतली बनाया था...और आज वही काम बीजेपी वालो ने किया है...बीजेपी ने सीबीआई को कठपुतली बना कर उनका गलत प्रयोग किया है...क्योकि #चौटाला जी की रैली को देखकर डर गये थे मोदी जी....मोदी जी हार मानना सिखो ना की अपनी पॉवर का गलत प्रयोग करे....मोदी जी आप क्या समझते हो आपके इस गंदे काम से #इनेलो टूट जाएँगी...पर आप ने तो एक चिंगारी को आग ही दे दी....अब ये आग आपको और कांग्रेस वालो को इलेक्शन में दिखाई देंगी...इस आग के कारण बीजेपी और कांग्रेस दोनों का सूपड़ा  साफ हो जायेंगा.....shame on u modi ji.......

Thursday, 9 October 2014

Hooda Ka Kala Sach....

आज लोगो के सामने आया हूडा की सच्चाई....5 साल पहले 2009 विधानसभा चुनाव के बाद जब कांग्रेस के पास 40 सीट थी... तब हूडा ने 5 उम्मीदवार  vinod bhyana,jile ram sharma,dharmvir ehhawkar,rao narendra,satpal sangvan को पैसे देकर खरीद लिया...ये बात आज साबित भी हो गयी...इससे ये साबित हो गया की हूडा ने सरकार ही खरीद फरोख्त कर के पैसे के दम पर बनाई और वो आज कोर्ट में साबित भी हो गई...  https://www.youtube.com/watch?v=t4br0LfSWKo   Ihttps://www.youtube.com/watch?v=tQTYBq9a43I  इन दो लिंक में आप को दिखाई देंगा ....कैसे vinod bhayana,rao narender का सच सामने आया...इससे ये साबित होता है की कैसे ये हूडा लोगो को खरीद लेता है..हूडा ने इनको खरीदा ओरिन लोगो ने अपने पद का गलत फायदा उठाकर सभी लोगो को लूटा....और 5 साल हूडा ने गलत ढंग से सरकार चलाई तो कैसे हूडा तीसरी बार की सरकार बनने का दावा कर रहा है जब दूसरी बार ही सरकार गलत थी....अब आप लोगो को ही तय करना है कि ये हूडा चुनाव में वोट लेने का हक़दार है या नही आगर दोबारा इसकी सरकार बन गयी तो फिर ये दोबारा हरियाणा को लूटेगा...जय हिन्द....

Wednesday, 8 October 2014

CM Hooda Ka Apne Damad Ke Preti Prem.....

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने  हरियाणा को नहीं अपने दामाद को नंबर वन बनाया है...जब से कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में आयी है तभ से हूडा के दामाद की चांदी हो गयी.... हुड्डा की बेटी अंजलि और  दामाद कुनाल भादू कई प्रॉपर्टी के मालिक है...#दुष्यंत जी ने पत्रकारों से कहा की  26 मई 2008 को अंजलि भादू एवं कुनाल भादू रॉयल सिटी लैंडमार्क प्रोइवेट लिमिटेड कंपनी में निदेशक बने.. इसके बाद दोनों 1 दिसंबर 2008 को हैवलॉक डेवलेपर्स लि. में डायरेक्टर बने ... इस तरह वो कंपनियों में डायरेक्टर बनते गये.... #दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि सीएम हुड्डा के दामाद व पुत्री नवयुग एजुकेशन प्रा.लि. कंपनी में विवेक वर्मा के साथ निदेशक है....यही विवेक वर्मा भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के भाई की कंपनी इंडस एज्यु मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लि. व एक अन्य कंपनी में भी निदेेशक हैं.. इससे साफ जाहिर हो रहा है सीएम हुड्डा भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के साथ मिले हुए हैं .....अब आप सब हरियाणावासी ही तय करे की इन भ्रष्ट नेताओ का क्या करना है....जिन्होंने पूरे हरियाणा को बर्बाद कर दिया...जय हिन्द....

Tuesday, 7 October 2014

Mhan Neta Ki Mhan Soch...


#इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री #चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया....और उन्होंने डॉक्टर की सलाह को दरकिनार करते हुए रैली में आये ...और कहा की मै हरियाणा को लुटते हुए नही देख सकता..इसलिए मै आपके बीच आया हूँ...#चौटाला जी ने कहा की हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है...पूर्व मुख्यमंत्री #ओमप्रकाश चौटाला ने प्रधानमंत्री के कल दिए गए भासन पर कहा कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह की बयानबाजी शोबा नही देती... #इनेलो नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा अदालत व कानून का पूरा सम्मान किया है और उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा....जय हिन्द....

Monday, 6 October 2014

Bjp Ke CM Pd Ke 90 Ummidvaar....



नारनोंद से #इनेलो प्रत्याशी राज सिंह के समर्थन में आये #दुष्यंत चौटाला ने नारनोंद की जनता से #इनेलो को वोट देने को कहा...और ये भी कहा की इस इलेक्शन में #इनेलो की सरकार बनना तय है..और ये भी कहा की बीजेपी के इस इलेक्शन में CM पद के 90 उम्मीदवार है...#दुष्यंत जी ने जनता से कहा की बीजेपी और कांग्रेस दोनों जनता का भला नही कर सकती..हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है...और कहा की बीजेपी वाले सिर्फ मोदी मोदी करते रहते है..पर सबको पता है हरियाणा में बीजेपी का कोई वजूद नही है..इस इलेक्शन में बीजेपी का सुपडा साफ होना तय है..जय हिन्द..

Saturday, 4 October 2014

Modi Ka Safed Jhuuth....

आज करनाल रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के सामने बड़ी सफाई से सफ़ेद झूठ बोल दिया...मोदी ने आज करनाल रैली में कहा की वो कैंसर का इलाज सस्ते में करवाएंगे ...और ये भी कहा की वो अमेरिका से समझोता करके आये है की कैंसर की दवाई सस्ती मिले ...पर मोदी जी ये भूल गये की अमेरिका से आते ही एंटी कैंसर दवाईओ  का दाम उन्होंने 14 गुना बढ़ा दिए..कैंसर ड्रग के दाम 8000 से बढ़ाकर  1.8 लाख कर दिए...इस बात से साबित होता है की मोदी जी कितने झूठे है...आप सभी लोग ही बताओ क्या इंडिया के प्रधानमंत्री को ये झूठ बोलना शोबा देता है..बन गये प्रधानमंत्री पर झूठ बोलना अभी तक नही छोड़ा .... प्रधानमंत्री जी कुछ तो शर्म करो....जय हिन्द....

Friday, 3 October 2014

Aa Gya Babbar Sher...

आज गाँव उचाना में पहुंचे हरियाणा के बब्बर शेर #चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ...अपने प्यारे #ओम प्रकाश चौटाला जी को देखने के लिए उचाना में जनसेलाब उमड़ पड़ा ...वहा पर #चौटाला जी ने जनता से बात की और #इनेलो को वोट देने को कहा...और कहा की उन्हे झूट्ठे केस में फसाया गया है..और कहा की इस इलेक्शन में कांग्रेस और बीजेपी का सुपड़ा साफ होना तय है..इस इलेक्शन में #इनेलो अपने दम पर सरकार बनाएंगी...#चौटाला जी ने उचाना पहुंचकर लोगो से उनका हाल पूछा...और कहा की मेरी अनुपस्थिति में #दुष्यंत चौटाला जी आप लोगो का ध्यान रखेंगे..जनता से बात करते करते #चौटाला जी भावुक हो गये...और वहा आये लोग भी #चौटाला जी को देखकर भावुक हो गये..तभी सभी लोगो ने मिलकर जोर जोर से #इनेलो जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए....और लोगो ने #चौटाला जी से कहा की इस बार आप ही CM बनोगे ....जय हिन्द....

Wednesday, 1 October 2014

Inelo Ke Diwane....



#इनेलो की ताकत दुगना करने आ रहे है....यो यो हनी सिंह...हनी सिंह भी #इनेलो के फेन हो गये है..और #इनेलो के लिए एक सोंग गा रहे है....#इनेलो की ये लहर देखकर लगता है आ गयी #इनेलो समझो छा गयी #इनेलो...इसलिए सभी लोग हनी सोंग के गाने को सुनिए और #इनेलो को वोट करे..जय हिन्द...

Tuesday, 30 September 2014

Hooda Ke Galat Kam....


हूडा ने अपने राज में सभी हरियाणा वासियों का बुरा हाल कर दिया...हूडा ने क़र्ज़ लेकर हरियाणा के लोगो पर क़र्ज़ का बोझ लाद दिया है...हूडा ने सभी लोगो को बर्बाद कर दिया है..हूडा ने किसानो की जमींने कोड़ियो के दाम पर बेच दी..इस हूडा को तो जनता इस इलेक्शन में सबक सिखा कर ही रहेगी..हूडा को १ भी सीट नही मिलेंगी..इस इलेक्शन में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होना तय है..इस बार हरियाणा में तो सिर्फ #इनेलो की लहर चल रही है..#इनेलो इस इलेक्शन में पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी...#इनेलो की सरकार बनते ही इस हूडा का जेल जाना तय है..हूडा के साथ साथ हूडा का दामाद भी जेल जायेंगा...हूडा के दामाद के पास गुडगाँव में १६ पेट्रोल पंप है..हम सभ को मिलकर इस हूडा सरकार को हरियाणा से बाहर निकाल फेकना है ..जय हिन्द..

Monday, 29 September 2014

Acche Sanskar...






डबवाली से #इनेलो प्रेताशी #नैना सिंह चौटाला ने आज अपने चुनाव प्रचार का आगाज़ कर दिया ...और लोगो से #इनेलो के लिए वोट देने को कहा..और लोगो ने भी #नैना चौटाला का पुरे दिल से स्वागत किया...वृद्ध महिलायों ने उनके माथे पे तिलक लगाकर उनका सम्मान  किया..और वह एक महिलया ने उन्हें ५१ रुपये शगुन देकर उनका सम्मान किया..#.नैना जी ने लोगो से कहा की हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है..और कहा की म आपकी अपनी बहू हो आपकी सेवा करने आयी हो...और कहा की इस इलेक्शन में हूडा का सूपड़ा साफ होना तय है..और कहा की हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है...और कहा की ये लड़ाई अन्याय के खिलाफ है..हूडा ने पूरे हरियाणा को बर्बाद कर दिया...और कहा की इस इलेक्शन में #इनेलो की ही सरकार बनेगी...जय हिन्द...#

Sunday, 28 September 2014

lady Power..


#इनेलो परिवार की पहली महिला उमीदवार #नैना सिंह चौटाला..नैना सिंह चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ रही है..और उन्होंने लोगो से #इनेलो को वोट देने को कहा..और कहा की इस इलेक्शन में #इनेलो बहुमत से सरकार बनाएंगी...और कहा की डबवाली के चहुमुखी विकास के लिए #इनेलो जरूरी है...और कहा की हरियाणा का CM तो #ओम प्रकाश चौटाला जी ही बनेगे..और कहा की इस इलेक्शन में #इनेलो की हवा चल रही है..और कहा की जींद रैली के बाद ये साबित हो गया है की जनता #इनेलो क साथ है...और कहा की हरियाणा के विकास के लिए #इनेलो जरूरी है..#इनेलो ही बेरोजगारों को रोजगार दे सकती है...जय हिन्द...

Friday, 26 September 2014

Sher Ki Dhaad....



२५ सितम्बर को जींद की रैली में लोगो को उस समय उत्साह मिला जब हरियाणा का बब्बर शेर #चौधरी ओम प्रकाश चौटाला रैली में पहुँचे...अपने प्यारे #चौटाला जी को देखकर सभ लोगो का दिल ख़ुशी से झूल गया..और लोगो ने जोर जोर से #ओम प्रकाश चौटाला जिंदाबाद के नारे लगाये...और #चौटाला जी ने भी जनता को निराश नही किया..उनकी स्पीच ऐसी थी जैसे कोई शेर दहाड़ रहा हो...#चौटाला जी की इस स्पीच को सुनकर मजा आ गया...#चौटाला जी ने लोगो से #इनेलो को ज्यादा से ज्यादा वोट देने को कहा..और कहा की जनता की भलाई के लिए वो बार बार जेल जाने के लिए भी तैयार है...और कहा की #इनेलो ने जनता के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे ...और कहा की हरियाणा का CM वही ही बनेगे ..#ओम प्रकाश चौटाला ने कहा की वो CM पद की शपत तिहाड़ जेल में ही लेंगे...जय हिन्द..

Inelo Ka Jeet Ki Taraf Ek Aur Kadam....


उकलाना से #इनेलो प्रत्याशी अनूप धानक ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है इस मोके पे उनके साथ #दिग्विजय चौटाला भी मोजूद थे..और उन्होंने लोगो से #इनेलो को वोट देने को कहा..और कहा की इस इलेक्शन में कांग्रेस और बीजेपी का सुपडा साफ होना तय है...और कहा की इस बार हरियाणा में #इनेलो की हवा चल रही है..और #इनेलो इस बार पुरे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी..और कहा की #ओम प्रकाश चौटाला जी ही हमारे CM बनेगे ...इनसो प्रुमुख #दिग्विजय चौटाला ने कहा की जींद रैली की भीड़ देखकर हूडा ने पक्का हर मान ली होगी...और लोगो से कहा की उकलाना के चहुमुखी विकास के लिए #इनेलो का आना जरूरी है...जय हिन्द,,,,

Thursday, 25 September 2014

Aj Dunia Ne Dekhi Inld Ki Takat...


आज दुनिया ने देखी #इनेलो की ताकत ....आज जींद रैली में #ताऊ जी का सम्मान दिवस मनाया गया ...इस रैली में देश के बड़े बड़े नेता (बादल जी,,नीतीश कुमार,,शरद यादव) जैसे नेता मंच पे मोजूद थे...इस  रैली में १० लाख लोगो ने शिरकत की...जहा देखो हर तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे..इस रैली में हम सभ के प्यारे #ओम प्रकाश चौटाला भी मोजूद थे...और उन्होंने लोगो से #इनेलो के लिए वोट देने को कहा..#ताऊ जी की आज ये स्पीच देखकर मजा आ गया..उनके शब्दों में मिठास झलक रही थी...इस रैली में जाकर मजा आ गया...इस रैली का मै २ महीनों से वेट कर रहा था,,,आज का ये दिन एक मेल्ले के जैसा था...इस भीड़ को देख कर लग रहा था जैसे इस बार #इनेलो की सरकार आना पक्का है,,,जय हिन्द...

Wednesday, 24 September 2014

Tau Ji Ka Uccha Kad.....

गाँव धमाना के युवाओ ने #ताऊ देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से नहला कर  उन्हें श्रदांजलि दी......गाँव का एक दल हरिद्वार गये और वहा से गंगाजल लेकर आये...इस मोक़े पे पहुँचे #दिग्विजय चौटाला ने लोगो से 25 सितम्बर को जींद में आने को कहा...और लोगो से इनेलो को वोट देने को कहा..उन्होंने लोगो से कहा की इस इलेक्शन में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जायेंगा..और लोगो से कहा की #ताऊ देवी लाल जी हर वर्ग के चहेते थे...और कहा की हम सभ लोगो को मिलकर #ताऊ जी का वो जमाना वापिस लाना है..जय हिन्द...

Tuesday, 23 September 2014

Gullabi Gang Sarkar Htaoo Inld Ki Sarkar Laoo..

हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने जनसभा को सम्भोदित करते हुए कहा की हूडा ने पिछले १० सालो से हरियाणा  की जनता को लूटा ह ...हूडा ने लोगो की जमीने तक बेच दी..हूडा के राज में सभी युवा बेरोजगार हो गये..इस हूडा ने सिर्फ अपना विकास किया है..हरियाणा का विकास नही किया...और उन्होंने कहा की अगर हरियाणा का विकास करना है तो इनेलो को लाना ही होंगा..क्योकि इनेलो ही हरियाणा का विकास कर सकती ह...और उन्होंने लोगो से २५ सितम्बर को जींद रैली में आने को कहा..जय हिन्द...#inld..

Inld Ki Takat

हांसी हलके से इनेलो उम्मीदवार और जिला अध्यक्ष उमेद सिंह लोहान ने जनता को सम्भोदित करते हुए खा की अबकी बार इनेलो सरकार..उन्होंने कहा की आपका हर एक वोट चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी को जायेंगा..और उन्होंने लोगो से कहा की इस इलेक्शन में कांग्रेस सरकार का सुपडा साफ होना तय है..और उन्होंने लोगो से २५  सितम्बर को जींद रैली में ऐनी को कहा...और उन्होंने कहा की इनेलो ही एक अस्सी सरकार ह जो हरियाणा का विकास क्र सकती ह...........

Monday, 22 September 2014

Inld Ka Badta Krez...

फिरोजपुर झिरका के इनेलो उम्मीदवार को उस समय भरी सफलता मिली जब इस जिल्ले के बहुत सारे लोगो ने अपना समर्थन इनेलो को दिया...और उन्होंने लोगो का धन्यवाद किया..और लोगो को इनेलो का समर्थन देने को कहा..और लोगो को कहा की इस इलेक्शन में कांग्रेस का सुपदा साफ हो जायेंगा..और इनेलो पुरे बहुमत से सरकार बनाएंगी...और उन्होंने लोगो से कहा की इनेलो की सरकार बनने के बाद ही हरियाणा का विकास हो सकता है.....

Inld Ka Apne Neta Ke praatti pyar


इंडियन नेशनल लोकदल के बादशाहपुर हलके से युवा प्रत्याशी राकेश दौलताबाद को सोमवार को उस समय ऐसा महसूस हुअ मानों वे बिना मतदान और मतगणना के चुनाव जीत गए हो। घर-घर जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं ने उनका जमकर स्वागत किया और सिर आंखों पर बिठा लिया।
 मानों युवा स्वयं चुनाव लड़ रहे हो।
 ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को सेक्टर-9, कादीपुर, बसई रोड, सेक्टर-10 चौक, खांड़सा, मोहम्मदपुर, खेड़की दौला, शिकोहपुर, सेक्टर-9 ए, सरस्वती एन्क्लेव, सेक्टर- 10-ए में जनसंपर्क अभियान के दौरान देखने को मिली। युवाओं के उत्साह को देखकर गदगद हुए राकेश दौलताबाद ने कहा कि युवाओं ने जो सम्मान दिया है उससे एक बार फिर उन्हें पुराने दिनों की याद आ गई और साथ ही याद आ गई उन पुराने दिनों की समस्याएं। जेब खर्ची की समस्या। उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद सभी बारहवीं पास युवाओं को पांच हजार, ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा प्राप्त युवाओं को आठ हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। यह सिर्फ जेब खर्ची होगी और तब तक होगी जब तक उनकी नौकरी का प्रबंध नहीं कर दिया जाता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा के छात्रों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, टेक्निकल, मैनेजमेंट और स्नातक तक की सभी शिक्षाएं निशुल्क दी जाएगी और निजी शिक्षण संस्थानों की फीस को कानून बनाकर निर्धारित किया जाएगा। स्कूल जाने वाली लड़कियों को सरकार मुफ्त में स्कूटी व मोपेड देगी तथा कॉलेज व विश्वविद्यालय के स्तर पर छात्र संगठन चुनाव करवाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में पहले रही इनेलो सरकार की नीतियों के कारण ही आज प्रदेश खेलों में अव्वल है लेकिन मौजूदा प्रदेश सरकार ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने में भी भेदभाव किया,रजत पदक जीतने वाले को पांच करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले को तीन करोड़ रुपये देकर सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार सरकारी खजाने में वैट के जरिए राजस्व जमा करवाने वाले व्यापारियों को कुल जमा का पांच प्रतिशत प्रोत्साहन के तौर पर लौटाया जाएग

Thursday, 18 September 2014

25 sept. ko jind me mnaya jayenga sthapna smaroh.........



इनेलो पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी और आखरी लिस्ट २० को जारी की जाएँगी.. और 25 सितम्बर को जींद में चौधरी देवीलाल के जन्म दिवस पर आयोजित किए जा रहे जन्म शताब्दी सम्मान दिवस समारोह में प्रदेशभर से लाखों लोगों के अलावा देशभर के अनेक बड़े नेता भाग लेंगे और चौधरी देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। यह जानकारी देते हुए इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो की ओर से अब तक पार्टी के 73 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा चुकी है और बाकी बचे 17 उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी कर दी जाएगी। इनेलो नेता ने बताया कि जींद रैली में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के अलावा इनेलो के प्रमुख नेताओं, विधायकों व सांसदों सहित चौधरी देवीलाल के संघर्ष के साथी रहे देश के अनेक अन्य नेता व उनके लाखों अनुयायी भाग लेंगे। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जींद रैली के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और रैली के प्रति लोगों में भारी जोश और उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की जन्म शताब्दी के प्रति लोगों में जो जोश पाया जा रहा है  उन्होंने कहा कि हरियाणा के निर्माता व गरीब, कमजोर, कमेरे, किसान, मजदूर व छोटे दुकानदारों के हितों के लिए चौधरी देवीलाल ने न सिर्फ पूरा जीवन संघर्ष किया बल्कि उनमें नई राजनीतिक व सामाजिक चेतना भी पैदा की। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने ही समाज के सभी वर्गों को सत्ता में भागीदारी दिलवाई और उन्होंने आम लोगों के हितों के लिए बड़े से बड़े पद को कुर्बान करने में भी कभी देरी नहीं की। उन्होंने कहा कि सम्मान दिवस रैली के लिए जींद के सबसे बड़े मैदान को चुना गया है और रैली में इस बार  युवाओं और महिलाओं की भागीदारी भी रिकार्ड तोड़ होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रैली के लिए चौधरी देवीलाल के साथ संघर्ष करने वाले और उनकी नीतियों का अनुसरण करने वाले देशभर के अनेक प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है और राजनीतिक विचारधारा से भी ऊपर उठकर अनेक प्रमुख नेताओं व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के इस रैली में पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रैली में व्यवस्था बनाए रखने के लिए और बाहर से आने वालों के लिए कोई असुविधा न हो इस संंबंध में युवा इनेलो नेताओं व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं और सभी मुख्य मार्गों पर पार्टी के युवा कार्यकर्ता रैली प्रबंधन के लिए पूरी जी-जान से अभी से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रैली के प्रमुख मार्गों पर क्रेन के अलावा अन्य चिकित्सा इंतजाम भी किए गए हैं ताकि किसी भी आपातकालीन जरूरत के समय रैली में आने वाले लोगों को तुरंत सहायता मुहैया करवाई जा सके और इसमें हर प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे अब तक प्रदेशभर के अनेक जिलों व विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान लोगों से जो रैली को लेकर प्रतिक्रिया मिली है वह अपने आपमें अभूतपूर्व है और लोग अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए रिकार्ड तोड़ संख्या में पहुंचेंगे। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली सरकार बनेगी और इस सरकार के मुख्य सेवक चौधरी ओमप्रकाश चौटाला होंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनेलो के पक्ष में लहर चल इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता से हुड्डा सरकार व कांग्रेसियों के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों में भी भगदड़ मची हुई है और उनकी बे सिर-पैर की बयानबाजी से यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस व अन्य दलों ने चुनाव से पहले ही पूरी तरह अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रदेश की सत्ता में आने के साथ ही राज्य में रुके हुए विकास कार्यों में तेजी लाएगी और अपने चुनाव घोषणा पत्र में लोगों से किए गए सभी वायदों को पूरा करने के साथ-साथ हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार करेगी

Wednesday, 17 September 2014

Inld Ke Badte Kadam..


 

टोहाना से इनेलो प्रत्याशी निशान सिंह का गुप्ता कालोनी वासियों ने जोरदार स्वागत किया तथा गुप्ता कालोनी से रिकार्ड वोटो से जीताने का दावा किया। इस अवसर पर निशान सिंह ने वार्ड वासीयों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि  इस अवसर पर वार्ड के पार्षद राजपाल सैनी ने जहां वोट की अपील की वहीं निशान सिंह को रिकार्ड मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर राधेश्याम गर्ग, हरि सिंह डांगरा, राजेंद्र बिल्ला, पार्षद राजपाल सैनी, पार्षद बलवीर शर्मा, मदन शर्मा, मनफूल जेई, वीरभान, आशु गुप्ता, मीनू अग्रवाल, मद्दी के अलावा सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे। इन्होने दिया समर्थन:  सुरेंद्र सिंह शर्मा, धीरा राम जाट, रिंकू, लाला गुलशन, दीपक शर्मा, शिव कुमार, दीपक आहुजा,प्रहलाद सिंह सैनी, मोहित शर्मा, विनोद शर्मा, शमशेर शर्मा, काला जाट, इश्वर, मुकेश शर्मा, मुनीष शर्मा, कर्मवीर शर्मा, पुरूषोतम शर्मा, राम सैनी, डा. विनोद, सुरजभान जाट सभी मोजूद थे...


Tuesday, 16 September 2014

Inelo Ke Jit Ke Trf Badte Kadam....



कल देर शाम इनेलो को हल्के के गांव हसनगढ़ में उस वक़्त मजबूती मिली जब इनेलो प्रत्याशी सतीश नांदल के भाई प्रदीप नांदल के नेतृत्व में गांव के दर्जनों युवा साथियों ने इनेलो में अपनी आस्था जताई..इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में इनेलो प्रत्याशी सतीश नांदल के छोटे भाई प्रदीप नांदल मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स बोधित करते हुए प्रदीप नांदल ने कहा की पन्द्रह अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन जनता अपना समर्थन अपनी वोट के माध्यम से इनेलो पार्टी के प्रत्याशियों को देने का काम करेगी आज आज युवा वर्ग इतना हताश हो चूका है क्युकी ना तो उन्हें बेहतर पढाई करने के साधन मिल रहे हैं और ना ही पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं। नोकरी के नाम पर प्रदेश के युवाओं को ठगा गया है। प्रदीप नांदल ने इनेलो से जुड़ने वाले सभी नये साथियों को यह भरोसा दिलाया की इनेलो पार्टी में उन्हें पूरा मान स मान दिया जायेगा और पार्टी का प्रत्येक सदस्य उनके सुख दु:ख में बराबर के भागीदार बनेंगे। इस अवसर पर रणबीर सैनी उर्फ़ पप्पू पहलवानए बल्लू प्रधानए भल्ले रामवाल्मीकिए राज सिंह सैनीए इश्वर सैनीए नरेश पंडित फौजीए जयपाल सैनीए रोहताश सैनीए पंडित सत्ते पहलवानए कृषण सैनीए पंडित विनोदए रोहताश चीनीए सुभाष सैनीए कृषण सैनी फौजीए वीरेंदर छिल्लरए नरेंदर शर्माए विनोदए संजय पंडितए फूल कंवार सैनीए विकास कालाए रामभज पहलवान समेत कई अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे....

Monday, 15 September 2014

Hoga Hooda Ka SUPDA Saf..





इनेलो प्रत्याशी विधायक कर्नल रघबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि कांग्रेस के राज में बाढड़ा हल्के में कोई विकास कार्य नहीं हुए और ना ही इस हल्के के युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, जबकि इनेलो के शासनकाल में बाढड़ा क्षेत्र में रिकार्ड विकास कार्य हुए थे। इनेलो प्रत्याशी सोमवार को जनसपर्क अभियान के दौरान रामबास, दगडौली, बेरला, जेवली व नांधा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में पहुंचने पर इनेलो विधायक का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया तथा बेरला व जेवली में कन्हैया प्रजापत बेरला, सत्यवान, सूरजभान, दिनेश, नीरज, बिजेंद्र, सुंदर, सोनू, राकेश जेवली, लीलाराम, अनिल, जगबीर, अजीत, चरणजीत, सुनील समेत अनेक ग्रामीण कांग्रेस छोड़कर इनेलो पार्टी में शामिल हुए तथा इनेलो प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजने का भरोसा दिया। इनेलो प्रत्याशी कर्नल रघबीर सिंह ने कहा कि 25 सितंबर की रैली देशभर की रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी।  उन्होंने कहा कि इनेलो ने पिछले लगभग दस वर्ष से जनता की आवाज बनकर संघर्ष किया है। इस मौके पर महेंद्र शास्त्री, डॉ.दिनेश सनवाल, कप्तान दलीप सिंह हंसावास, धर्मबीर प्रजापत, महिला हलका प्रधान शशि प्रभा नांधा, छत्र सिंह जीएम, सुखवंत ठेकदार, रविंद्र सहरावत, संदीप व जसबीर बेरला, अनिल बेरला, राजबीर व उमेद दगडौली, सत्यनारायण समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।  

Sunday, 14 September 2014

Inelo Or Janta Ka Aapsi Mel Jol...




इनेलो के कालका से मोजूदा विधायक प्रदीप चौधरी ने गाँव गाँव में जाकर वोट मांगे..और लोगो से इनेलो को वोट देने को कहा..लोगो ने भी उनका सम्मान पगड़ी पेंन्हा क्र किया..प्रदीप जी ने लोगो से कहा की अब सरकार इनेलो की ही बनेगी..जिस जिस ने ऑफिसर ने हूडा के राज में मोज किया ह.अभ उन्हें जवाब देना ही होंगा..  प्रदीप चौधरी ने ग्रामीणों से उनकी राय लेते हुए सवाल किया कि आज प्रदेश में किस की सरकार है, कुछ जवाब मिलने पर चौधरी बोले कि आज प्रदेश में सरकार नही बल्कि अफसरशाही काबिज है,  इस अवसर पर बी.डी.सी मैंबर बलबीर, बिन्दा दोजी, संदीप, जीत राम, नरेन्द्र टाबर, निर्मल प्रजापत, राजू मौली, आशु मौली भी साथ मौजूद थे।

Saturday, 13 September 2014

Hooda Ke Glat Kammo Ka Fal...



चंडीगढ़, पेहवा हलका के गांव ठसका मीरां जी में इनेलो को उस समय भारी सफलता मिली जब मौजूदा सरपंच गुरटेक सिंह अपने सैंकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी को छोडक़र इनैलो में शामिल हुए। पेहवा से इनेलो प्रत्याशी पूर्व कृषि मंत्री जसविन्द्र सिंह संधू ने सभी को स्नेह पूर्वक गले लगाकर  स्वागत किया और पार्टी का प्रतीक चिन्ह हरा पटका पहनाकर विद्यिवत रूप से पार्टी में शामिल किया हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संधू ने कहा कि कांग्रेस के जूल्म व ज्यातियों  के खिलाफ जनता ने फतवा जारी कर दिया है, निश्चित रूप से प्रदेश में इनैलो की सरकार बनेगी और इनैलो सुप्रीमो चौ० ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। इस मौके पर रतन सिंह खालसा, महावीर सिंह दफेदार, रघुबीर सिंह दफेदार, गुरमीत सिंह उर्फ मीता, हरविन्द्र सिंह दफेदार, गुरवन्त सिंह सेखू ब्लॉक समिति मैम्बर, रघुबीर सिंह सेखू, कश्मीर सिंह सेखू, कुलदीप सिंह सेखू, गोल्डी उर्फ मलकीत सिंह पंच, रणजीत सिंह देहाड़ेया, होशियार सिंह सेखू, गुरदीप सिंह सेखू, मजूंर सिंह सेखू, गुरमुख सिंह सेखू, देबा सिंह सेखू, मजूंर सिंह सोनी, निशान सिंह जैतेका, नाजर सिंह बाग वाला, लक्खा सिंह, श्रवण सिंह, गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह, महिन्द्र सिंह दक्कियां, अमरीक सिंह, जितेन्द्र उर्फ पप्पू, मेजर सिंह, गुरबाज सिंह, गुरदेव सिंह छकालेया, नरेन्द्र सिंह पंच, सुरेन्द्र कुमार उफ कुक्ला, जोगिन्द्र सिंह कश्यप, राजेन्द्र कुमार, सतपाल, सोहन लाल, दूनि चन्द, महिन्द्र राम, नसीब राम, प्रकाश राम हरिजन, अमीर चन्द, लक्खा राम, जसबीर राम, प्रेमचन्द, मुखत्यार सिंह, राम सिंह, सोना राम, जगदीश, जगदीश, गरीब दास, सोमनाथ उर्फ तेली, ओमप्रकाश उर्फ काला, सुनील, जोगी राम, कश्मीर लाल वाल्मीकि, देबा राम वाल्मीकि, बृज लाल, विक्की वाल्मीकि, सन्त राम, मेवा राम, रमेश, राजू ठण्डी राम, दर्शन पंच, जय सिंह, मन्नी हरिजन, महिंमा कश्यप, शीशा राम कश्यप, काका राम सैनी, सन्त राम कश्यप, अर्जुन कुमार धीमान, फुला राम कश्यप, जयदयाल कश्यप, बिन्दु, जोगा, पवन कुमार, जस्सा राम हरिजन, राजेन्द्र धीमान, सतपाल, मानक राम, गुरमुख, अमरनाथ, भजन राम हरिजन, विक्की, रमेश पाल, जगदीश वाल्मीकि, तरसेम कश्यप, रणजीत सैनी, बबला राम, सचिन हरिजन, जगतार कश्यप आदि ने पार्टी में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी जसविन्द्र सिंह संधू को वोट देकर जितवाने का संकल्प लीया

Friday, 12 September 2014

Swartthi Netaoo Ko Vote Na De..



चंडीगढ़। राजनीति में दिन-प्रतिदिन गिरावट आ रही है। इस गिरावट को रोकने के लिए मतदाताओं को गुण-दोष के आधार पर वोट देना चाहिए। यह विचार थानेसर हलके से इनेलो प्रत्याशी व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने थानेसर के धोबी मोहल्ला तथा सेक्टर-५ में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर रामपाल शर्मा, सुधीर चुघ, धर्मपाल चौधरी, राजबीर कान्यान, नितिन भारद्वाज लाली, युवा इनेलो के हल्का प्रधान सुरेंद्र खासपुर, जिला उपप्रधान शैलेंद्र मिर्जापुर तथा राजकुमार काला भी उपस्थित थे। सभाओं में पहुंचने पर अरोड़ा का फूल-माला डालकर स्वागत किया गया। श्री अरोड़ा ने कहा कि आज से 25 वर्ष पहले जिस राजनीतिक दल से वे विधायक बने थे, आज भी उसी दल में खड़े हैं, लेकिन कुछ स्वार्थी नेता अपने निजी हित के लिए प्रतिदिन पार्टियां बदलते हैं। ऐसे लोगों को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। दस साल तक राज का मजा लूटने के बाद ये लोग अब भेष बदलकर चुनाव मैदान में आएंगे, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के दस वर्ष शासनकाल में थानेसर हल्के में विकास की कोई नई परियोजना शुरु नहीं की गई। जो भी विकास हुआ, वह इनेलो के शासनकाल में हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज केवल ओमप्रकाश चौटाला की लहर चल रही है। कांग्रेस के कुशासन से जनता दुखी है और भाजपा का कांग्रेसीकरण हो चुका है। कांग्रेस का विकल्प केवल इनेलो है। प्रदेश की जनता कांग्रेस व भाजपा का सूपड़ा साफ करके चौ. ओमप्रकाश चौटाला को हरियाणा की बागडोर सौंपेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे गुण-दोष के आधार पर तुलना करके अपने वोट का प्रयोग करें। इनेलो का शासन आने पर थानेसर हल्के के विकास  में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हुड्डा केवल किलोई के मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं। इनेलो नेता शुरु से कह रहे हैं कि विकास में भेदभाव हुआ है। कांग्रेस का सत्ता से जाना सुनिश्चित देखकर नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं और जो नेता कल तक हुड्डा की गोद में बैठकर थानेसर में विकास कार्य होने का दावा करते थे, वे भी अब विकास में भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं व अपने निजी स्वार्थ के कारण कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Thursday, 11 September 2014

Hooda ki Sarkar Ke Anthim Dinn.



सफीदों। हुड्डा सरकार के खिलाफ प्रदेश की जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 25 सितम्बर को जींद में गोहाना रोड़ पर स्थित नया बाई पास पर होने वाली रैली हुड्डा सरकार के कफन में अंतिम कील साबित होगी। यह बात हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही। वे वीरवार को सफीदों हलके के दर्जन भर गांंव में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। सफीदों हलके के गांव पिल्लुखेड़ा,धड़ौली,भिडताना,लुदाना,भम्भेवा,मालसरी खेडा,गांगौली,हाडवा तथा हाट गांव में पहुचने पर युवा सांसद का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेेलो पार्टी जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है और सरकार बनने के बाद अपने घोषणा पत्र में शामिल हर वादे को निभाती आई है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनमत के समर्थन से इनेलो सरकार आने पर किसानों को उनकी फसल के उचित भाव दिलवाए जाएंगे। हर गांव व हर ढाणी तक बिजली पहुचंाई जाएगी। गांव और शहर में रहने वाले किसान,मजदूर,अनुसुचित जाति समेत सभी वर्गाे का दो लाख रूपये तक का कर्जा माफ उसी तर्ज पर किया जाएगा जैसे 1987 में जननायक चौ देवीलाल ने देश में पहली बार      कि सानों का कर्ज माफ किया था। इतना ही नही इनेलो की सरकार आने पर ताऊ देवीलाल आवास योजना के तहत सभी वर्गों के गरीब लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे। 

हलके के गांव भम्भेवा गांव में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए सांसद चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, डॉ. अजय सिंह चौटाला और शेर सिंह बड़शामी को कांग्रेस सरकार ने एक साजिश के तहत जेल पहुंचाया है। इसकी सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। सीबीआई निदेशक के घर मिली विजिटर डायरी से यह बात साफ हो गई कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने दो बार सीबीआई चीफ से मुलाकात की थी। युवा सांसद ने कहा कि अब ऐसे लोगों  को सबक सिखाने का समय आ गया है, इसलिए एकजुट होकर इनेलो के प्रत्याशी कलीराम पटवारी को भारी बहुमत से जिताएं। आपका एक-एक वोट चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तो प्रदेश का हर आदमी, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, व्यापारी हो या कर्मचारी वर्ग हर किसी के हितों को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाएंगी। जननायक चौधरी देवीलाल के 100 जन्मदिवस पर जींद में आयोजित होने वाले समारोह के लिए न्यौता देते हुए सांसद चौटाला ने कहा कि जींद पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि रही है। इसलिए सफीदों हलका वासियों की यह विशेष जिम्मेदारी बनती है कि वे इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और जननायक को नमन करते हुए उनकी नीतियों पर चलने का प्रण लें। सफीदों हलके से प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक कलीराम पटवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होंने विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में कई बार आवाज उठाई लेकिन हर बार कांग्रेसियों ने हलके की आवाज को दबा दिया। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण आपसी मतभेद भुलाकर इक्टठे होकर इनेलो के पक्ष में मतदान करें ताकि चौधरी देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला शहरी प्रधान भगवान दास,युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप गिल,पूर्व विधायक रामफल कुण्डु,जितेन्द्र रोहड,जसमेर रजाना,रणबीर भुसलाना,सत्यनारायण बुरा,सत्यनारायण कुण्डु,दयानंद कुण्डु,रमेश जामनी,दरबारा देशवाल,बलवान कुण्डु सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Wednesday, 10 September 2014

Congrees Ki Kaali Kertutte


तोशाम। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से प्रदेश को कर्जें में डुबो दिया है। यह बात इनेलो प्रत्याशी कमला रानी ने इन्दीवाली गांव में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही।  इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि कभी प्रतिव्यक्ति आय में अव्वल नम्बर रहने वाला प्रदेश आज कर्जे के बोझ से दीवालिया हो गया है। भारी भरकम टैक्स लगाने के बावजूद भी सरकार का खजाना खाली है और कई महकमों में कर्मचारियों को तनख्वाह देने के पैसे नहीं है। सरकार अपनी सम्पतियों को बेचकर या गिरवी रखकर कर्जा ले रही है और उनके बलबूते पर घोषणाएं करने में जुटी है। सरकार का बजट आय से कई गुना बढक़र घाटे का हो चुका है लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों मे प्रदेश में हर व्यक्ति पर कर्ज का बोझ 90 हजार रूपये तक बढ़ गया है। आम आदमी को बिना कोई सुख-सुविधाएं मिले यह कर्ज सरकार को टैक्स चुकाकर अदा करना पड़ेगा। इसकी वजह से आम आदमी की कमर टूट जायेगी तथा मंहगाई और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर वास्तविकता पर आधारित बजट बनाया जायेगा और आम आदमी को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने लोगों से अपने लिए वोट मांगे और दावा किया कि हलके में इस बार इनेलो का हरा झंडा नया इतिहास बनायेगा।  इस अवसर पर उनके साथ अशोक ढाणीमाहू, सीताराम सिंगला, विजय पंच, ओमी बापोड़ा, रामकमार सिहाग, सतबीर छपौला, सलोचना पोटलिया, हरिश कुमार, ऊषारानी सिंगला, मित्रपाल चैयरमैन,  जोगेंद्र बागनवाला, राजेंद्र गांधी, जैना शर्मा, कृष्ण सुंगरपुर, औमप्रकाश कड़वासरा, मायादेवी, बाला देवी, सुरेश बागनवाला, रमेश खारियावास, रविंद्र पटौदी, अनूप बागनवाला, रणबीर मलिक, जयवीर शेखावत, विक्रम शिमली, बलबीर सिंह कैरू, सुरेश हेतमपुरा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Tuesday, 9 September 2014

inld ke acche kam


हिसार। सांसद दुष्यंत चौटाला मंगलवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू से मिले। सांसद चौटाला ने केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपकर मांग की कि हिसार शहर को उन 100 स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाए, जिनको बजट के दौरान मोदी सरकार ने बनाने की घोषणा की थी। सांसद ने हिसार को ऐतिहासिक शहर बताते हुए कहा कि सभी दृष्टिकोणों से हिसार स्मार्ट सिटी बनने के लिए उपयुक्त है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने केेंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू को सौंपे पत्र में कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में केंद्र सरकार ने 7060 करोड़ रुपए का बजट 100 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए निर्धारित किया हुआ है। सांसद चौटाला ने लिखे पत्र में कहा कि हिसार शहर को पहले ही काउंटर मैग्नेट सिटी के लिए चयनित किया हुआ है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हिसार की जनसंख्या 1742815 है। बढ़ती जनसंख्या के दबाव के कारण सामाजिक ढांचे पर भी दबाव बढ़ रहा है, जिस कारण हिसार को स्मार्ट सिटी बनाना बेहद जरूरी है। युवा सांसद ने केंद्रीय मंत्री को सौंपे पत्र में कहा कि हिसार इसलिए स्मार्ट सिटी के लिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि यहां पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय तथा लाला लाजपतराय पशु विज्ञान एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय जैसे तीन विश्वविद्यालय स्थापित हैं। इतना ही नहीं हिसार औद्योगिक  नगरी भी है तथा यहां पर स्टील और टैक्सटाइल उद्योग हैं। खेलों के नजरिए से अगर हिसार को देखा जाए तो यहां पर गिरि सेंटर तथा महाबीर स्टेडियम सरीखे खेल के केंद्र हैं, जो युवाओं के आकर्षण के केंद्र है। सामरिक दृष्टि से अगर देखा जाए तो तो भी हिसार अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पर सेना छावनी है, वहीं बीएसएफ की भी बटालियन है। इसके अलावा हिसार की पहचान ऑटो मार्केट के कारण पूरे एशिया में है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने हिसार शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने का आश्वासन दिया।

Monday, 8 September 2014

cm hooda ka daar dekhiyea.

मुख्यमंत्री हुड्डा को अपनी हार का डर इस कदर सताने लगा है। सीएम किलोई हल्के से बाहर निकल कर कभी गोहाना बरोदा से तो कभी पानीपत से चुनाव लड़ने की बात करते हैं लेकिन वो नही जानते की इस बार विधानसभा चुनाव में वो जिस भी सीट से चुनाव लड़ेंगे इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी उन्हें हराने का काम करेंगे उक्त विचार गढ़ी सांपला किलोई हल्के से इनेलो प्रत्याशी सतीश नांदल ने आज हल्के के गांव इस्माईला में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत कहे। सतीश नांदल आज हल्के के गांव इस्माईला में चुनाव प्रचार के तहत जनसंपर्क कर रहे थे उन्होंने ग्रामीणों से इनेलो के पक्ष में वोट देने के लिए अपील की। इनेलो प्रत्याशी नांदल पिछले कई दिनों से हल्के के गांवो में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज इनेलो प्रत्याशी सतीश नांदल जब इस्माईला में पहुंचे तो ग्रामीणों ने भारी तादाद में एकत्र होकर नांदल का स्वागत किया और अपना समर्थन इनेलो प्रत्याशी को देने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए सतीश नांदल ने कहा की इनेलो पार्टी के पक्ष में बढिया माहोल बना हुआ है प्रदेश में इनेलो सुप्रीमो चौ ओमप्रकाश चौटाला जी के नाम की लहर बनी हुई है और इनेलो की आंधी के आगे सभी दल धराशायी हो जायेंगे। आज प्रदेश में हालात बेहद खराब हो चुके हैं और मात्र इनेलो पार्टी ही ऐसा विकल्प है जो बिगड़े हुए हालात पर काबू पाकर प्रदेश में सुशासन स्थापित कर सकती है।
सतीश नांदल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश में दोनों दलों का भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है और अपनी जमीन तलाशने में जुटे प्रदेश के अन्य राजनैतिक दल भी इस विधानसभा चुनाव में खत्म हो जायेंगे। प्रदेश में इस बार इनेलो पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश में एकमात्र इनेलो पार्टी ही ऐसी है जिसका समझोता प्रदेश की जनता से है और इनेलो ही प्रदेश की जनता का भला कर सकती है इनेलो कार्यकर्ताओं का जोश इस बात को और भी पु ता करता है की प्रदेश में अबकी बार चौटाला सरकार का नारा चरितार्थ होने वाला है। इनेलो सुप्रीमो चौ ओमप्रकाश चौटाला जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बन कर जनता के बीच रामराज के सपने को पूरा करेंगे। इस अवसर पर डॉ संदीप हुड्डा डॉ प्रेम हुड्डा बलवान उर्फ़ बल्लू माजरा माहलेराम इस्माईला जगदीश खत्री बलराज पहलवान वेद इस्माईला कृष्ण इस्माईला जयभगवान इस्माईलासमेत अन्य कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। 

Saturday, 6 September 2014

inld ki sogaat (khanan kam shuru kiya jayenga)


तोशाम। खानक पहाड़ तोशाम हलके का दिल है। इसमें खनन कार्य शुरू होने से पूरे हलके में खुशहाली होती है और खनन कार्य बंद होते पूरा हलके में मातम छा जाता है। इनेलो की सरकार आते ही खानक में खनन कार्य शुरू होगा जिसकी बदौलत यहां रौनक छायेगी। यह बात इनेलो प्रत्याशी कमला रानी ने आज खानक व पिंजोखरा गांव में घर-घर वोट मांगते हुए कही। खानक में अनेक क्रेशर मालिकों व ट्रैक्टर चालकों ने उनसे खनन कार्य शुरू करवाने की अपील की जिस पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह काम उनकी प्राथमिक सूची में है और सबसे पहले इस पर अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खनन कार्य कांग्रेसी नेताओं ने जानबूझकर बंद करवाया हुआ है और पड़ौसी राज्यों से पत्थर लाकर भारी मुनाफा कमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब खानक के दिन फिरने वाले है और चुनाव परिणाम घोषित होते ही यहां के खनन क्षेत्र में दीपावली जैसा माहौल होगा। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर खनन कार्य बंद करवाने वाली कांगेे्रस का खाता बंद करने की अपील की और इनेलो को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि इनेलो की सरकार आने पर हर गांव की हर समस्या का समाधान करवायेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि तोशाम के टिब्बों में फव्वारा प्रणाली द्वारा सिंचाई व नहरों में भरपूर पानी टेल तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उनके साथ रविंद्र पटौदी, अनूप बागनवाला, सीताराम सिंगला, अशोक ढाणीमाहू, सुरेश बागनवाला, रमेश खारियावास, रणबीर मलिक, सलोचना पोटलिया, हरिश कुमार, ऊषारानी सिंगला, जोगेंद्र बागनवाला, राजेंद्र गांधी, जैना शर्मा, कृष्ण सुंगरपुर, औमप्रकाश कड़वासरा, मायादेवी, बाला देवी, जयवीर शेखावत, विक्रम शिमली, बलबीर सिंह कैरू, सुरेश हेतमपुरा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।